Ambedkarnagar News:-ठण्ड से बचाव हेतु अधिषासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह जी अस्थायी रैन बसेरा खुलवाने में जुटे

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहाँगीरगंज के पंचायत भवन मामपुर व नरियाव पर अतिशीघ्र अस्थायी रैन बसेरा स्थापित करवाने के लिए अधिषासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह जी द्वारा खुद स्थलीय निरीक्षण करते हुए ।
नगर पंचायत जहाँगीरगंज के सम्बन्धित अधीनस्थ कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव व अत्यंत ही सख्त रूप से ससमय रैन बसेरों में यात्रियों व बेसहारा लोगों को सहारा उपलब्ध करवाने के लिए लाइट,शौचालय,चारपाई, विस्तर व कम्बल,थर्मल स्कैनर,सैनिटाइजर,दवाओं सहित ठण्ड से राहत हेतु रात के समय अलाव की भी ब्यवस्था सहित आदि अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ नियमित रूप से मौके पर कम से कम एक कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
इस जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सूचना प्राप्त होने पर नगर पंचायत वासियों में खुशी की लहर दौड़ने लगी है।रैन बसेरा खुल जाने पर निश्चित रूप से ठण्ड व रात के समय में क्षेत्र व दूरदराज के यात्रियों व बेसहारा लोगों को अवश्य राहत मिलेगी।