Ambedkarnagar News:विकास खण्ड जहाँगीरगंज में समारोह पूर्वक ब्लॉक इकाई का गठन

संवाददाता-लालचन्द
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत विकास खण्ड-जहाँगीरगंज में उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राम सकल वर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सम्हारू राम,जिला संगठन मंत्री शिव प्रसाद दूबे की उपस्थिति में आज दिनांक 24 सितंबर 2021 को विकास खण्ड-जहाँगीरगंज से सम्बन्धित सभी सफाई कर्मचारियों की गरिमामयी मौजूदगी के बीच एक स्वर व सर्वसहमति से विधिनुसार ब्लॉक इकाई का गठन किया गया।
जिसमें क्रमशः ब्लॉक अध्यक्ष अच्छेलाल गौतम,उपाध्यक्ष रमेश कुमार, महामंत्री दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार,संगठन मंत्री हरीश चंद्र गौतम,ब्लॉक उप मंत्री श्रीमती उर्मिला देवी,ब्लॉक प्रचार मंत्री अवध राज वर्मा, ब्लॉक ऑडिटर बृज प्रकाश यादव,ब्लॉक संयुक्त मंत्री अरुण कुमार वर्मा,ब्लॉक मीडिया प्रभारी अनिल कुमार,ब्लॉक संरक्षक वीरेंद्र प्रताप को मनोनीत किया गया।
ततपश्चात उपस्थित अन्य सफाई कर्मचारियों की तरफ से जिलास्तरीय व आज मनोनीत पदाधिकारियों का पूरे हर्षोल्लास के साथ मिठाइयां खिला कर फूल मालाओं के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया।