Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkarnagar News: ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत शिक्षा के माध्यम से ही समाज की कुरीतियों को दूर कर स्वस्थ समाज का निर्माण सम्भव हो सकता है जिससे समाज और देश की उन्नति सम्भव है। उक्त बातें विकासखंड जहांगीरगंज स्थित ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित में विद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि आलापुर विधायक श्रीमती अनीता कमल ने कही । आपको बता दें कि इंगलिश मीडियम ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी में वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनीता कमल रही जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल ,विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी, व युवा नेता अभय सिंह मोनू मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक डॉ श्रीकान्त मिश्रा ने किया जबकि संचालन अजीत सिंह ने किया। समारोह में बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देखकर मौजूद लोग तालियों से उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया ।वार्षिकोत्सव समारोह में राष्ट्रीय बाँसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुरने अपनी बाँसुरी के सुरों से समा बांध दिया तो गायक मुकेश अग्रहरि, सन्तोष पाण्डे, दीपक गोंड़ ने दर्शकों को अपनी प्रस्तुति देकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत विद्यालय के संरक्षक लालमणि गोंड़ पत्रकार ,प्रबन्धक रमेशचन्द्र गुप्ता प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता एवं शिक्षकों द्वारा पुष्प गुच्छ,बुके एवं माल्यार्पण कर किया गया प्रधानाचार्या द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर मुख्य अतिथि ने विद्यालय को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न होने में शिक्षक संग्राम शर्मा, सुनील गुप्ता, विभयराज उपाध्याय, अनिल गुप्ता, रामनरेश गोंड़, दिलशाद अहमद ,राघवेन्द्र सैनी, अंजनी, अंजू, नीतू मिश्रा ने सराहनीय योगदान दिया मौके पर दुर्गेश पाण्डे, समशेर सिंह राजपूत,मुकर्रम खान सहित अनेक गणमान्य लोग एवं अभिभावक मौजूद रहे । कार्यक्रम समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता ने आए हुए सभी गणमान्य एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स