संवाददाता पंकज कुमार । अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र राष्ट्रीय पोषण माह के अंतिम दिन बाल विकास परियोजना कार्यालय जहाँगीरगंज द्वारा विकासखंड के प्रांगण में पोषण एवं पौष्टिक तत्वों से भरपूर पौधों का वितरण बालविकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं विकास खण्ड कर्मचारियों को किया गया।

बता दें कि बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए मां का दूध,हरी सब्जियां फल और पौष्टिक आहार के साथ ही मौसमी फलों को दिया जाना चाहिए।शासन की मंशा के अनुरूप बालविकास परियोजना अधिकारी ने सहजन,अमरुद, नींबू, आँवला आदि के पौधे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं ब्लाक कर्मचारियों को वितरित किया गया ।परियोजना अधिकारी ने बताया पौधों को 2 अक्टूबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवानी,प्राथमिक विद्यालयों, ब्लाक परिसर में किया जायेगा।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी के साथ प्रभारी खण्डविकास अधिकारी अशोक कुमार यादव,दिवाकर मिश्रा, अशोक कुमार उपाध्याय, मुख्य सेविका श्रीमती बीना ओझा, कर्मावती,सुबाशिनी सिंह, बजरंग वर्मा ,विनय तिवारी सहित कई अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया मौजूद रही।