Ambedkar Nagar : बटाउवीर गांव की सड़कों में काफी गड्ढे से और गड्ढे में जलभराव से ग्रामीण हैं परेशान

संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर तहसील क्षेत्र के निकट राजेसुल्तानपुर व जहांगीरगंज मार्ग से सटे हुए ग्रामसभा कुरांव के अंतर्गत बटाउवीर गांव में आवागमन हेतु कोई रास्ता उपलब्ध नहीं है जो वर्तमान में रास्ता है उस पर भारी गड्ढे और जलभराव है जिससे समस्त ग्राम वासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है पानी निकासी के लिए गांव से कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं है।
बता दे कि वर्षा के दिनों में समस्त ग्राम वासियों को भयंकर परेशानी से जूझना पड़ता है इस कारण से ग्राम वासियों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि एस सड़क पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है या वह नजर फेर ले रहे हैं उन लोगों ने बताया कि इस सड़क का एप्लीकेशन कई बार ब्लॉक पर सीएम पोर्टल पर डीएम साहब को दिया गया लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस मौके पर देवेंद्र नाथ मिश्र, लक्ष्मीकांत मिश्र, लालजी मौर्य, श्री राम मौर्य, फूलचंद यादव, जितेंद्र यादव, अरविंन्द मौर्य, शशिकांन्त मिश्र, हरिओम मिश्र, मान सिंह यादव, मयंक मिश्रा, नीतीश मिश्र सहित आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने मिलकर सड़क ना बनने का विरोध किया।