संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकर नगर जिले के इब्राहिमपुर एवं स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रुप से की गई ।कार्रवाई में गैर जनपद के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया ।बता दें कि जिले में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में ।अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे।

अभियान के अंतर्गत मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के बरूआ जलाकी मे चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध जिनकी पहचान शैलेंद्र राय पुत्र स्वर्गीय चंद्रदेव राय निवासी कुड़हनी थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर तथा बैग में एक पिस्टल 32 बोर एक रिवाल्वर 32 बोर व दो तमंचा 315 बोर बरामद किया।
वही दूसरे अभियुक्त वीरेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय जमुना यादव निवासी मोछीपुर थाना जीयनपुर जिला आजमगढ़ के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर तथा एक पिस्टल कपड़े के थैले में बरामद हुआ। इस संबंध में संबंधित थानों में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस टीम ने जेल भेज दिया अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में इब्राहिमपुर के उप निरीक्षक शिव कुमार विनय कुमार सिंह स्वाट टीम के उपनिरीक्षक जय किशन यादव अबू हाजमा सुनील कांस्टेबल सचिन कुमार चतुर्वेदी शामिल रहे। घटनाक्रम का खुलासा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।