अंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar : अश्वपूर्ण नम आखों से कम्हरिया घाट पर किया गया अन्तिम संस्कार

संवाददाता लालचन्द जनपद-अम्बेडकरनगर में तहसील-आलापुर व थाना-राजेसुल्तानपुर अंतर्गत निवासी ग्राम – मुड़ीयारी,विकास खण्ड-जहांगीरगंज के जगन्नाथ भाई जिनकी प्रारम्भिक शिक्षा भरतपुर और राजेसुल्तानपुर जनपद-अम्बेडकरनगर में संपन्न हुई। तत्पश्चात वर्ष 1998 से इलाहाबाद के दारागंज आदि मुहल्लों में रहकर वर्ष 2001 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और वर्ष 2003 में भूगोल विषय से परास्नातक किया गया।कठिन व संघर्षशील प्रतिस्पर्धा में वर्ष 2008 में जनपद-इलाहाबाद (प्रयागराज) में ही इंटरमीडिएट कॉलेज में भूगोल बिषय से प्रवक्ता पद पर चयन हुआ।

अश्वपूर्ण नम आखों से कम्हरिया घाट पर किया गया अन्तिम संस्कार

जगन्नाथ जी का इलाहाबाद में भूगोल प्रवक्ता के पद पर कार्यभार ग्रहण करके शिक्षिका पत्नी व एक-एक अबोध नाबालिग पुत्र-पुत्री तथा अन्य परिजनों,मित्रों के साथ पारिवारिक जीवन सुखमय रूप से ब्यतीत हो रहा था।किन्तु अत्यंत अफशोष व दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे सहपाठी व मित्र जगन्नाथ जी का विगत सप्ताह ही एकाएक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण इलाहाबाद व आजमगढ़ में इलाज करवाने के बाद भी अपेक्षाकृत सुधार न होने की स्थिति में पैतृक निवास स्थान पर आज सुबह स्वर्गवास हो गया।

इस अप्रिय व दुखद घटना की सूचना मिलते ही ग्रामवासी,क्षेत्रवासियों के साथ-साथ सहपाठी जूनियर व सीनियर सभी लोग बेवाक हो गए।बेवश व लाचारी की स्थिति में आज शाम तक परिजनों व क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में अश्वपूर्ण नम आंखों से जगन्नाथ जी का कम्हरिया घाट पर अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स