Breaking Newsअपराधअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar : तहसील-आलापुर ग्राम पंचायत-गनपतपुर के ग्राम प्रधान लात-घूसों व लाठी-डंडो पिटाई का मामला

 

संवाददाता लालचंद। जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर में जहांगीरगंज-नेवारी मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत-गनपतपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद मोगीश के ऊपर विपक्षियों द्वारा लात-घूसों व लाठी-डंडो से इस लिए मारा व पीटा गया कि उक्त मार्ग पर बरसात के पानी का जल जमाव हो गया था ,जिसकी वजह से आम राहगीरों को आने-जाने में असुविधा हो रही थी।ग्रामीणों के अनुरोध पर ग्राम प्रधान द्वारा ब्यक्तिगत बजट से गांव के ही मजदूरों के सहयोग से जनहित में जल जमाव के पानी को सरकारी विद्यालय के बाउन्ड्री के बगल से निकलवा दिया गया।

Jahangirganj alapur Ambedkar Nagar

इसी बात व राजनैतिक रंजिश को लेकर विपक्षी व उनके परिजनों द्वारा ग्राम प्रधान के ऊपर एकाएक हमला कर दिया गया।आस-पास मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर ग्राम प्रधान का बचाव सम्भव हो सका।ग्राम प्रधान द्वारा ब्यक्तिगत रूप से खुद उपस्थित रह कर अपनी ग्राम पंचायत में जनकल्याणकारी तमाम कार्य जैसे मुख्य मार्ग पर जल-जमाव को रोकने के लिए इंटरलॉकिंग व नालियों का निर्माण,खुले में शौच मुक्त हेतु पात्रों के ब्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण,मनरेगा व प्रवासी आदि मजदूरों को रोजगार की ब्यवस्था जैसे तमाम कार्य कराये हैं।जो धरातल पर स्पस्ट नजर आ रहें हैं।

Jahangir ganj alapur Ambedkar Nagar

जिसकी आस-पास के ग्राम पंचायत के लोग भी सराहना करते नजर आते हैं।न्याय न मिलने की स्थिति में अन्यथा जनकल्याणकारी योजनाओं का किर्यान्वन धरातल पर नजर आने की अपेक्षा आस-पास की कुछ ग्राम पंचायतों की तरह सरकारी फाइलों में ही नजर आने के लिए विवश हो जायेगें।उपरोक्त के सम्बंध में ग्राम प्रधान द्वारा श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय जहांगीरगंज के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया है जिस पर शायद दबाव आदि की वजह से कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है।जो आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन रही है।फिलहाल भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित व ग्राम पंचायत का विकास कार्य प्रभावित न हो। इस लिए पीड़ीत ग्राम प्रधान को उचित न्याय मिलना अति आवश्यक है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स