Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
Ambedkar Nagar : Superintendent Police Alok Priyadarshi

पंकज कुमार । अम्बेडकरनगर जिले मे पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या के आदेशानुसार अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे। अपराध/अपराधियों के विरुद्ध थाना अहिरौली ने 40 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने का उपकरण बरामद किए। जिसमें अभियुक्त अशोक निषाद पुत्र रामराज,नन्दराम पुत्र राम लौट निवासी ग्राम निवियहवा थाना अहिरौली गिरफ्तार किये गये।
गिरफ्तार करने वाली जांबाज पुलिस टीम में। उ0नि0 राम सुन्दर, का0मयंक गुप्ता,का0 मुकेश यादव,पूरन सिंह, का0 अतुल कुमार, का0 अंकित उपाध्याय मौजूद रहे।