संवाददाता पंकज कुमार । आलापुर अंबेडकर नगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विधान परिषद सदस्य यस आर यस यादव के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने शोक की लहर दौड़ गई ।

दु:खी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। बता दें कि सपा के कार्यालय प्रभारी यस आर एस यादव का लखनऊ स्थित पीजीआई में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। जिले में नेता व कार्यकर्ता दु:खी हो गए। समाजवादी पार्टी के एमएलसी पूर्व जिला अध्यक्ष हीरालाल यादव जिला अध्यक्ष रामसकल यादव विधायक सुभाष राय पूर्व विधायक विशाल वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलिराम संयुक्त जिला अध्यक्ष प्रदुम्न यादव बबलू जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना एडवोकेट सहित कई अन्य नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया ।
वही रामनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया शोक सभा की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अश्वनी यादव संचालन रविंद्र यादव ने किया।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव राजेंद्र यादव रामजीवन मनोज यादव बसंत यादव राजेश कुमार अखिलेश यादव संजीव यादव वेद प्रकाश इंद्र प्रकाश रविंदर यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद।