पंकज कुमार अम्बेडकर नगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर पिकार निवासी वंदना मौर्य पुत्री रामकरन मौर्य उम्र लगभग 17 वर्ष को 2-9-2020 को रात्रि में सोते समय चारपाई पर जहरीले सांप ने काट लिया था । जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु होने के उपरांत उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते प्रद्युम्न यादव बबलू समाजवादी पार्टी युवजन सभा अंबेडकर नगर जिला पंचायत सदस्य एवं के साथ विनीत श्रीवास्तव,मो आसिफ सिद्दीकी, अब्दुल्लाह खान,मनीष पांडेय,अखिलेश यादव पपलू ,ऋषिकेश मौर्या,विनोद मौर्य,अमरजीत मौर्य,गोपीचंद मौर्य,अमित निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सदस्य प्रद्युम्न यादव बबलू ने बताया कि मैं जिला पंचायत सदन की मीटिंग के माध्यम से सरकार को बार-बार अवगत कराता हूं कि मेरे क्षेत्र के अस्पतालों में सर्प काटने और कुत्ता काटने की वैक्सीन नहीं है।

इसके बावजूद भी वैक्सीन अस्पतालों में नहीं उपलब्ध हो रही है। आज अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीर गंज,सामुदायिक केंद्र रामनगर में वैक्सीन उपलब्ध होती तो समय रहते उपचार शुरू हो गया होता तो बेटी की जान बच सकती थी।क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार से फोन वार्ता करते हुए हर संभव मदद कराने के लिए कहा इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी परिवार आपके साथ है।