Ambedkar Nagar : थाना हंसवर-पुलिस मुठभेड़ मे हकीम हत्याकाण्ड के दोनो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा 36 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार

संवाददाता पंकज कुमार । थाना हंसवर-पुलिस मुठभेड़ मे हकीम हत्याकाण्ड के दोनो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा 36 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।
जनपद अंबेडकरनगर थाना निवासी हंसवर बाजार
01.शादाब पुत्र अब्दुल रउफ
02. मोहम्मद मशरुफ पुत्र अब्दुल रज्जाक
दिनांक 25-07-2020 को रात्रि समय 23:45 बजे थाना हंसवर पुलिस टीम द्वारा बसखारी बार्डर पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बसखारी की तरफ से आ रहे थे पुलिस टीम को देखकर भागने लगे तत्काल बार्डर से लगे अन्य थानों को सूचित किया गया तो सिमरा नसीरपुर के पास पुलिसटीम द्वारा चारों तरफ से घेरने की कोशिस की गइ तो अभियुक्तों ने पुलिसटीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी जिससे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी तथा दूसरे के हाथ व पैर में गोली लगी पुलिस टीम के का0 सुधीर सिंह थाना हंसवर के पैर में गोली लगी घायल सिपाही व अभियुक्तों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । अभियुक्त शादाब पुत्र अब्दुल रउफ व मोहम्मद मशरुफ पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासीगण हंसवर बाजार थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर से पूछताछ के दौरान पता चला की ये अभियुक्त हकीम हत्याकाण्ड के मुख्य आरापी है। थाना स्थानीय पर अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0स0-127/20 धारा- 302,120 B भादवि व मु0अ0स0-129/20 धारा- 392,411 भादवि मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थाना हंसवर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।