Ambedkar Nagar : थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राम लखन पटेल की बिदाई व नवागत थाना अध्यक्ष पीएन तिवारी का स्वागत

संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकरनगर जिले मे पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जनपद के विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों के हुए तबादले में राजेसुल्तानपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रामलखन पटेल का तबादला लगभग डेढ़ वर्ष के सराहनीय कार्यकाल के बाद सम्मनपुर किया गया ।
बता दें कि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामलखन पटेल के विदाई समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित होकर थानाध्यक्ष को फूल मालाओं से लादकर विदा किया और 15 महीने के कार्यकाल को याद कर सभी लोगों ने थानाध्यक्ष रहे इंस्पेक्टर राम लखन पटेल की सराहना की ।
ज्ञात हो अपने 15 महीने के कार्यकाल में इंस्पेक्टर रामलखन पटेल ने एक अलग छाप छोड़ी और राजेसुलतानपुर इंस्पेक्टर रामलखन पटेल के प्रयास से थाने का कायाकल्प हो गया । जिस थाने पर पहुंचने पर गंदगी का अंबार लगा रहता था आज वही थाना व्यवस्थित और साफ सफाई से परिपूर्ण नजर आता है वही क्षेत्रवासियों में इंस्पेक्टर राम लखन पटेल का व्यवहार एवं कार्य सराहनीय रहा जिसकी प्रशंसा क्षेत्रीय लोगों ने की है । विदाई के वक्त सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने इंस्पेक्टर राम लखन पटेल को विदा किया और नवागत थाना अध्यक्ष पीएन तिवारी ने थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर की कमान संभाली जिनका स्वागत किया गया। इस मौके पर कृष्णभगवान मिश्रा ब्लाक प्रमुख जहांगीरगंज धर्मराज यादव विवेक सिंह रामचरन सिंह,सुरेन्द्र वर्मा,व्यापार मंडल अध्यक्ष गंगा शंकर साहू, मोहम्मद शाहिद अंसारी, हरिश्चन्द्र, मनोज जयसवाल। निरंकार तिवारी , वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मौर्य पत्रकार सिद्धार्थ श्रीवास्तव, पंकज कुमार लालमणि गौड़ बिकास तिवारी गुलशन कुमार संजय राव, राहुल मौर्य, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।