Ambedkar Nagar : पुरानी रंजिश में विपक्षियों ने किया जानलेवा हमला,मुकदमा दर्ज

संवाददाता-पंकज कुमार । अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम बलरामपुर बछुवापार में पुरानी रंजिश में विपक्षियों ने घर में घुसकर पड़ोसी को जमकर पीटा जिससे पीड़ित को गम्भीर चोटें आई है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।
पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि बलरामपुर ग्रामसभा के बछुवापार में पुरानी रंजिश को लेकर महिंदर पुत्र बाबूराम मद्धेशिया को विपक्षी कोमल,सोनी,प्रमोद,दिलीप आदि गाली गलौज देते हुए घर में घुसकर लाठियों से जमकर पिटाई कर दिया।पिटाई से पीड़ित को गम्भीर चोटें आई और सिर फट गया जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। नवागत थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर पी यन तिवारी ने बताया मुकदमा दर्ज है।मामले की छानबीन शुरू कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस लगी है।हमलावर विपक्षियों के खिलाफ अतिशीघ्र सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।