Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : विकासशील इंसान पार्टी ने  चुना प्रत्याशी आलापुर बिधानसभा से चुनाव लड़ायेगी 

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकर नगर जिले मे विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को टटोला की कौन सा प्रत्याशी 279 तहसील आलापुर में मजबूती से लड़ सकता है ।इसी क्रम में गोविंद साहब की पावन धरती पर कार्यकर्ताओं के बीच में वीआईपी पार्टी के मंडल अध्यक्ष झगरू राम ने सभी संभावित प्रत्याशियों से जिन्होंने आवेदन किया था।

अम्बेडकर नगर न्यूज विकासशील इंसान पार्टी ने  चुना प्रत्याशी आलापुर बिधानसभा से चुनाव लड़ायेगी 

उनसे उनका हाल जाना व चुनाव लड़ने की स्थिति में इन्हीं प्रत्याशियों में से वीआईपी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी चुनाव के क्रम में प्रेमलता व एडवोकेट अमृत कनौजिया लक्ष्मी गौड़ व दूधनाथ कनोजिया मौजूद थे ।बारी बारी से इनकी दक्षता के बारे में जाना गया व इस सीट पर किस स्थिति में vip पार्टी रहेगी जीत कैसे मिलेगी व बिरादरी मतदाता कैसे प्रभावित होंगे इन सब समीकरण पर बात हुई।

अम्बेडकर नगर न्यूज विकासशील इंसान पार्टी ने  चुना प्रत्याशी आलापुर बिधानसभा से चुनाव लड़ायेगी 

आपको बता दे कि कनौजिया वा निषाद समाज 279 विधानसभा में एक अच्छा असर रखता है। इसी के बलबूते वीआईपी पार्टी अपने प्रत्याशी को उतारने के लिए उत्साहित है प्रत्याशी कौन बनेगा यह तो आने वाला समय बताएगा फिर हाल अभी सारे प्रत्याशी उत्साहित हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स