Ambedkar Nagar News बिधान सभा-आलापुर के चहुंमुखी विकास के लिए सतत गतिशील सपा विधायक त्रिभुवन दत्त।

संवाददाता लालचन्द
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम सभा संदहा मजगवा में 9लाख 51हजार एवं ग्राम सभा सुतहरपारा में 8लाख 14हज़ार तथा ग्राम सभा रायपुर बेलवाडांडी में 15लाख 32 हजार रूपये की लागत से विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत इंटरलॉकिंग मार्ग का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के लोकप्रिय विधायक त्रिभुवन दत्त ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के मौके पर मौजूद ग्राम वासियों एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक त्रिभुवन दत्त का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया।उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए त्रिभुवन दत्त ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है।गांव को मुख्य मार्गों से जोड़कर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,उन्होंने कहा कि इसके अलावा विधायक निधि व पूर्वांचल विकास निधि के माध्यम से भी गांव को जोड़ने के लिए प्रस्ताव दिया गया है तथा सड़कों के मरम्मत के लिए भी शासन को पत्र भेजा गया है।
विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि आप लोगों की बदौलत मुझे इस इंटरलॉकिंग कार्य का उद्घाटन करने का मौका मिला है,यह आप सभी लोगों की देन है,आप लोग देख रहे थे कि जब 2022 का चुनाव हो रहा था,तो भारतीय जनता पार्टी ने तमाम हथकंडे अपनाकर समाजवादी पार्टी को हराने में लगी हुई थी,लेकिन धन्य हैं आप लोग कि उनके मंसूबों को फेल करते हुए त्रिभुवन दत्त को आप ने हजारों हजार वोटों से विजई बनाने का कार्य किया|निश्चित तौर पर आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं,आज जो वर्तमान हालात हैं आप सभी लोगों से छुपा नहीं है भाजपा की सरकार में 6 वर्षों से आप लोगों को कोई रोजगार मिला उत्तर मिलेगा नहीं मिला,उन्होंने वादा किया था कि मैं पन्द्रह लाख रुपए लाकर दूंगा जो विदेशों में जमा है, पन्द्रह लाख छोड़िए पन्द्रह पैसा भी किसी के खाते में नहीं आया।इस लिए आने वाले समय में इस भाजपा की सरकार को बदलने का कार्य करना है|इस मौके पर अवर अभियंता अरुण मौर्य,नि०विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,सपा नेता रामचंद्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,संजय शर्मा,समाजसेवी,मोहितराम,
कृष्ण कुमार पांडे,प्रेमसागर प्रजापति,प्रधानगण अब्दुल कलाम,सुबास यादव,प्रमोद मिश्र,महेन्द्र निषाद,सपा नेता राम जियावन यादव,रणविजय यादव,राजकुमार यादव,इश्तियाक अहमद,जगदीश यादव,युसूफ खान,रामजनम यादव,डा०अनवर,रिंकू पांडे,रामसेवक यादव,संजय उपाध्याय,अनिल कुमार,मो०रिज़वान,जैनेंद्र प्रताप सिंह,हरिओम यादव,रामलौट चंचल,अखिलेश यादव पपलू,मायाराम,संदीप यादव,राममूरत,कंतराज चौरसिया,वीरेंद्र यादव,सुरेंद्र गौतम,बाकेलाल गौतम,निरंजन मल्लू,मोoयाहिया,संजय गौतम,मोहनलाल चौरसिया,सूर्य प्रकाश गौतम,रोशनलाल गौतम,श्यामलाल गौड़,रामचेत गौतम,रामजीत यादव,ओमकार नाथ सिंह,राजकिशोर सिंह,रामदास गौतम,राजेश कन्नौजिया,बासुदेव,सूरज गुप्ता,चंदविजय,तौहीद,श्रीराम यादव,उदयभान गौतम आदि भारी संख्या लोग मौजूद रहे|