Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के विकासखंड जहांगीरगंज मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना दिवस को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया गया ।

आपको बता दें कि खंडविकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं संयुक्त खंड विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र कौशिक के संचालन में ब्लॉक मुख्यालय पर समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों रोजगार सेवकों एवं ब्लाक कर्मचारियों की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया इस दौरान ब्लॉक मुख्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।अम्बेडकर नगर न्यूज : मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 

खंड विकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने विकासखंड के माध्यम से ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों एवं सामाजिक कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारियों को बताया कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शासन की मंशा तभी पूर्ण होगी जब विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे । इस दौरान संयुक्त खंड विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र कौशिक ने कहा कि ग्राम सभाओं में विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को चयनित कर उन्हें लाभ पहुंचाने की कड़ी विकासखंड मुख्यालय होता है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का तीन दिवसीय आयोजन इसी लिए किया गया है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह संयुक्त खंड विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र कौशिक ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र प्रजापति ने प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृत पत्र विभिन्न लाभार्थियों को सौंपा ।

अम्बेडकर नगर न्यूज : मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस  इस मौके पर प्रमाण पत्र पाने वाले लाभार्थियों में फूलमती पत्नी रामकेश श्यामपुर अलऊपुर दिनेश पुत्र भग्गल, प्रमिला पत्नी रमेश, जयप्रकाश पुत्र विक्रम, सावित्री पत्नी महेश ठेगी प्रतापपुर आदि दर्जनों प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया । इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र सिंह,कमलेश कुमार, अरुण कुमार, अनूप मिश्रा, अवनीश यादव, आलोक उपाध्याय, देवेंद्र कुमार यादव, रामजीत यादव, सुमित श्रीवास्तव, विपुल सिंह, अशोक कुमार मौर्या आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स