अम्बेडकर नगर न्यूज-सपा विधायक मा० त्रिभुवन दत्त जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को दिया गया ज्ञापन

संवाददाता- मदन गोपाल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज जनपद अंबेडकरनगर के कलेक्ट्रेट के सामने स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के सामने समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा जिला अधिकारी अंबेडकरनगर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में दिनांक 26 मार्च 2025 को पुलिस बल की उपस्थिति में करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा आगरा में स्थित राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर चढ़कर तोड़ फोड़ की गई एवं वहां पर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई तथा उनके परिवार के लोगों को भद्दी भद्दी गालियां दिया गया व जान से मारने का प्रयास किया गया तथा जाते जाते उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई जिसके कारण सपा कार्यकर्ताओ में भारी रोष है।
जिससे कार्यकर्ताओं की मांग है कि उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हर रोज हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सशक्त कदम उठाया जाए। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा बढ़ाई जाय। उक्त प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। अगर इस घटना में लिप्त हिंसाकारियों व दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एव समाजवादी पार्टी के निर्देशानुसार आने वाले समय में पूरे उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु व्यापक आंदोलन करेगी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त मौजूद रहे।
इस मौके पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिवगण अजय गौतम एडवोकेट, सूर्या पासवान, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष अंकित वर्मा, युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिलदेव राजभर, प्रदेश सचिवगण रामवचन गौतम, धर्मदेव बहल, सपा नेता रामअचल गौतम, बृजेश यादव, अनिल पहलवान, संजय गौतम, अखिलेश गौतम, उत्कर्ष गौतम, अंकित कुमार, रविशंकर प्रसाद, शहलाद गौतम, देवमणि यादव, उमेश गौतम, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, नितेश कुमार, अवधेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रामजीत सुमन, पिंकी गौतम, रेखा, बासमती, डिंपल, सविता, रोली, फूलमती, सुमित्रा, कुसुम, कमला, उमा, संजना देवी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।