Ambedkar Nagar News : कच्चे खपरैल घर की दीवार अचानक गिरने से नीचे दबकर किशोर की मौत हो गई दो अन्य घायल

संवाददाता : पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले तहसील आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत नींव की खुदाई करते अचानक दीवाल गिरने से नीचे दबकर किशोर की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए । आपको बता दे कि थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम फरीदपुर हेठरिया में आवास बनाने के लिए नींव खोदने के दौरान कच्चे खपरैलनुमा घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवाल के मलबे में दबने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है झ दोनो खतरे से बाहर हैं। सूचना पर उपजिलाधकारी आलापुर, सीओ आलापुर तथा थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। प्राप्त विवरण के अनुसार शनिवार को दोपहर में लगभग बारह बजे थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के फरीदपुर हेठरिया गाँव निवासी शंभूनाथ गोस्वामी नया मकान बनवाने के लिए पुराने मकान के पास नींव की खुदाई करवा रहे थे।
खुदाई कार्य में शम्भूनाथ गोस्वामी के आलावा उनके बड़े पुत्र हिमांशु उम्र लगभग 17 साल और प्रियांशु उम्र लगभग 15 साल तथा एक मिस्त्री धर्मेंद्र पुत्र महवीर उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी नथमलपुर हेठरिया लगे हुए थे। अचानक पुराने कच्चे खपरैलनुमा घर की दीवार भरभरा कर गिर गई जिससे नींव खुदाई में लगे उनके दो पुत्र एवं एक मिस्त्री दीवार के नीचे दब गए। आनन फानन में ग्रामीणों ने किसी तरह बड़े पुत्र हिमांशु और मिस्त्री धर्मेंद्र को तो निकाल लिया लेकिन प्रियांशु मलबे के नीचे दबा रह गया। ग्रामीण और परिजन जेसीबी मशीन के सहारे उसे मलबे के नीचे से निकालकर राजेसुल्तानपुर बाजार स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीवाल के नीचे दबे हिमांशु और धर्मेंद्र का इलाज भी निजी चिकित्सक के यहां हुआ दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र श्रीवास्तव सीओ जगदीश लाल टमटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृत किशोर के शव को आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सूचना पाकर स्थानीय विधायक अनीता कमल उनके प्रतिनिधि अवधेश कमल मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी के आलावा नौजवान भारत सभा के मित्रसेन पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक अनीता कमल ने पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया है।