Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः तीन दिवसीय स्काउट गाइड का हुआ समापन

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे स्काउट-गाइड एक ऐसी संस्था जो विद्यार्थियों में समाज सेवा, कर्तव्य और दायित्व का बोध कराती है। चरित्र निर्माण, नैतिक ज्ञान के साथ ही छात्रों को कुशल नागरिक बनाने में स्काउट ने अहम भूमिका निभाया है।

 

एन.जे.बी.शिक्षा समिति द्वारा संचालित महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर कालेज जेठांस कादीपुर सरयूनगर में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की ओर से आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड के समापन समारोह में उपस्थित शिक्षकों, छात्रों को बतौर मुख्य अतिथि जिला स्काउट आयुक्त गाइड डाॅ.प्रियंका तिवारी संबोधित कर रही थी।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः तीन दिवसीय स्काउट गाइड का हुआ समापनडाॅ.तिवारी ने कहा कि देश में दैविक और प्राकृतिक आपदाओं के समय स्काउट गाइडों ने पीड़ितों को राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान है। इन्हें कैंप के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा आपदा के समय संयम बरतने और लोगों की मदद करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। जो कि समाज में रहने वाले सभी व्यक्तियों के लिए जरुरी है। कहा कि किताबी ज्ञान के अलावा राष्ट्र के अंदर कुशल नागरिक तैयार करने और कर्तव्य बोध कराने में स्काउट गाइडों ने बेहतर कार्य किया है। देश के अंदर आपदों, दुर्घटना में पीड़ितों को राहत पहुंचाने में इस संस्था के लोगों और छात्रों का प्रमुख योगदान रहा है। इसके पूर्व उन्हें कोरोना योद्धा का सम्मान प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया गया।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः तीन दिवसीय स्काउट गाइड का हुआ समापनइस दौरान स्वच्छ भारत की झांकी निकाली गयी तथा जेठांस कादीपुर में जिला स्काउट आयुक्त बलिराम राजभर,सहयोगी प्रशिक्षक शिवम राजभर,लक्ष्मी,करिश्मा,गौतम जायसवाल ने बच्चों को अनुमान लगाना,सर्वधर्म प्रार्थना,सीटी के संकेत आदि की जानकारी प्रदान किया।इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक ओंकारनाथ सिंह,विकास तिवारी,कौशलेंद्र तिवारी,अमन तिवारी,राहुल पाण्डेय,रमेशमणि त्रिपाठी,आनन्द,प्रेमचंद्र,अभय सिंह,अमन सिंह,नीलम मिश्रा,सिम्पल तिवारी,अदिती,अनीता,क्षमा पाण्डेय,रानू पाण्डेय,प्रियंका,शिवांगी तिवारी,रामा देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स