Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : चोरों ने टीबीयस बाइक चोरी कर किया नवागत थानाध्यक्ष का स्वागत

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अनतर्गत देवरिया बाजार से मोहम्मद मुनौव्वर की बाइक चोरी कर चोरों ने नवागत थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज को दिया खुली चुनौती ।आपको बता दें कि मोहम्मद मुनौव्वर ग्राम देवरिया लाला के स्थाई निवासी हैं। प्रार्थी ने बताया कि मैं देवरिया बाजार में प्रति दिन मुर्गे की दुकान लगाता हूं जब मैं अपने दुकान पर काम कर रहा था ।तभी दो अज्ञात लोगों ने खड़ी बाइक जिसका TVS XL100 नंबर u.p50 B.D3354 चुराकर रफुचक्कर हो गए । पीडित ने बाजार मे बहुत खोज बीन की पर बाइक नही मिले चिल्लाते रह गया प्रार्थी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि मैं थाने पर प्रार्थना पत्र लेकर गया तो दो दिन तक उसकी कोई सूचना नहीं दी गई फिर मैंने दूसरा प्रार्थना पत्र दिया उसकी रीसिबिंग हमको नहीं मिली मामले को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस पता नहीं लगा पाई बाइक का।
।इस मामले में जब थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज से बात करना चाहा तो उनका फोन नेटवर्क कवरेज एरिया के बाहर बताया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स