Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज बिजली के आने का कोई समय निर्धारित नहीं दिन रात परेशानी झेलते विजली उपभोक्ता

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर जिले मे भीषण उमस भरी गर्मीऔर लू के थपेड़ों से परेशान जनता को बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती करने के कारण काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।

अम्बेडकर नगर न्यूज बिजली के आने का कोई समय निर्धारित नहीं दिन रात परेशानी झेलते विजली उपभोक्ता

क्षेत्र की जनता बिजली न आने से परेशान है वही बिजली विभाग द्वारा की जा रही आपूर्ति कि कोई समय सुनिश्चित नहीं है । बिजली कब आएगी कब जाएगी इसका कुछ पता नहीं रहता शासन द्वारा 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित है लेकिन किसी किसी दिन 8 घंटा किसी दिन 10 घंटा बिजली की आपूर्ति की जाती है । वह भी बीच-बीच में बिजली सप्लाई की हाल यह है कि बिजली कब आती है और कब जाती है इसकी कोई समय सीमा नही है दिन में बिजली की आपूर्ति कई कई घण्टो बाधित रहती है तो रात में भी बिजली के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है दिन में परेशानी झेलते उपभोक्ताओं को रात जागकर बितानी पड़ रही है । उपभोक्ता दीपक मद्धेशिया रिंकू चौबे हरीश दुबे रामनेवाज शर्मा का कहना है कि जब बिजली की आवश्यकता है तो बिजली नहीं मिल रही है

अम्बेडकर नगर न्यूज बिजली के आने का कोई समय निर्धारित नहीं दिन रात परेशानी झेलते विजली उपभोक्ताजिससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है । बिजली कटौती के संबंध में जब अवर अभियंता डी के पटेल,यस डी ओ ,और एक्स ई यन से बात करना चाहा तो मोबाइल नंबर अमान्य,या नाट रिचवेल बताता रहा ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स