Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
अम्बेडकर नगर न्यूज : देवरिया बाजार अम्बेडकर नगर में नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला

संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद – अम्बेडकर नगर के ब्लॉक- जहांगीरगंज में स्थित देवरिया बाजार में आज बीती रात मौर्या प्रेस एवं एच. डी. वीडियोग्राफी नामक दुकान में चोरी की वारदात हुई जिसमें दुकान से एक कैमरा 4k (Sony), 50 पेनड्राइव, एक लैपटॉप, 75000/- रुपये नकद, 5000 पीस महंगे वाले कार्ड, 30 पीस सिंहोरा, एक पंखा, लैपटॉप चार्जर, LED कैमरा, कैमरा चार्जर, LED चार्जर, सजावट का सामान इत्यादि सामान चोरी हुआ है|
इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने जाम लगा दिया तत्पश्चात एस. ओ. राजेसुल्तानपुर की पूरी टीम ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि जल्दी ही इन चोरियों का पर्दाफाश होगा |
विगत दिनों में भी कई चोरियां बाजार में हो चुकी हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रही हैं |
प्रशासन को चाहिए कि वो इन घटनाओं को होने से रोके साथ ही विगत में हुई चोरियों का भी पर्दाफाश करे |