अम्बेडकर नगर न्यूजःबी.एस.-3 के पदाधिकारियों की हुई बैठक आने वाले 6 तारीख को बाबा साहेब डॉ०भीम राव अ. परि.की चर्चा

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडरकरनगर में बहुजन समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में आनन्द बुद्ध विहार बसखारी बी.एस.-3 के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई|बैठक में आगामी 06 दिसम्बर 2021को परम् पूज्य भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ०भीम राव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तैयारी के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी|बहुजन समाज सेवा संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया ।
बैठक में संगठन के पदाधिकारी इंजीनियर कृपाशंकर के बड़े भाई के आकस्मिक निधन पर उपस्थित पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की तथा दो मिनट का मौन रखा गया।
इस मौकेपर बहुजन समाज सेवा संगठन के संरक्षक एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त,संयोजक डॉ०अखिलेन्द्र प्रताप सिंह,अरविंद कुमार,परमेश्वर राम,राकेश कुमार,अनिल यादव,सत्येन्द्र आर्या,राम केवल यादव,तौफीक अहमद,सन्तोष कुमार,अशोक यादव,सन्तराज गौतम आदि मौजूद रहे।