Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः दि ग्राम टुडे अखबार के संवाददाताओं एवं ब्यूरो चीफो की बैठक हुई शकुसल सम्पन्न

संवाददाता पंंकज कुमार

अंम्बेडकरनगर जिले के रामबहादुर स्मारक इंण्टर कालेज धामा पट्टी नरहरा भीटी गोशाईगंज में हिन्दी दैनिक समाचार पत्र दि ग्राम टुडे की बैठक संपादक सुभाष चंद्र पांण्डेय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पांण्डेय की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुई बैठक में उपस्थित जनपद अयोध्या के ब्यूरो चीफ अजय कुमार मांझी एवं अंम्बेडकर नगर ब्यूरो चीफ सिद्धार्थ श्रीवास्तव अपने संवादाताओं को साथ में लेकर पहुंचे वहां पर बैठक के दौरान अखबार के संपादक माननीय सुभाष चंद्र पांण्डेय ने लोगों को बताया कि पत्रकारिता हमेशा निष्पक्ष भाव एवं सरल स्वभाव से की जाती है ।बैठक में उपस्थित दि ग्राम टुडे के प्रधान संपादक का लोगों ने माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर किया जोरदार स्वागत।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः दि ग्राम टुडे अखबार के संवाददाताओं एवं ब्यूरो चीफो की बैठक हुई शकुसल सम्पन्न
पत्रकार भारत का चौथा स्तम्भ होता है उन्होंने बताया कि यह दि ग्राम टुडे अखबार पांच समाजसेवी, ग्राम प्रधान,शिक्षक,कवि,लेखक सहित आदि को बराबर पुरस्कृत करता रहा है इसी कड़ी में योजनाओं के तहत कुछ लोगों को दि ग्राम टुडे प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित भी किया जायेगा ।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः दि ग्राम टुडे अखबार के संवाददाताओं एवं ब्यूरो चीफो की बैठक हुई शकुसल सम्पन्नवहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पांण्डेय ने बताया कि इस अखबार का कारवां तेजी से बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा आप सभी लोग जनसमस्याओं को जरूर प्रकाशित करने के लिए भेजे जिससे जनहित का कार्य समाचार पत्र के माध्यम से आसानी से हो सकें।इस मौके पर दि ग्राम टुडे अखबार के प्रबन्ध संपादक मुकेश त्रिपाठी, पूर्वांचल ब्यूरो चीफ डॉ अखिलेश त्रिपाठी, अयोध्या ब्यूरो चीफ अजय मांझी, अंम्बेडकर नगर ब्यूरो चीफ सिद्धार्थ श्रीवास्तव सह ब्यूरो चीफ शैलेंद्र शर्मा,दीपक मिश्र, दिनेश सिंह,गौरव द्विवेदी,शहर आलम सहित और भी आदि जनपद से ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स