अम्बेडकर नगर न्यूज : वीडियो बनाने पर दरोगा ने पत्रकार को मारने की दी धमकी वीडियो हुआ वायरल
वीडियो बनाने पर भड़क गए इब्राहिमपुर थाने के एसआई ने दी पत्रकार को धमकी

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जनपद के थाना इब्राहिमपुर थाने पर तैनात एसआई रामनरेश से जुड़ा हुआ है। और वही एसओ इब्राहिमपुर ने भी एसआई रामनरेश को सपोर्ट करते नजर आए।
थाने में भैंस चोरी का मुकदमा अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ जिस मामले का फर्जी खुलासा और लीपापोती दरोगा साहब के द्वारा किया जाने लगा। पत्रकार साक्ष्य के लिए वीडियो बनाने लगा जो बात महोदय को ना गवार हुई। पत्रकार का मोबाइल छीन लिया। लेकिन मोबाइल में वीडियोग्राफी चालू होने के कारण उसके बाद का कृत्य भी रिकॉर्ड हो गया। बीडियो बनाने पर इब्राहिमपुर थाने पर तैनात एसआई रामनरेश अपना आपा खो बैठे और एक पत्रकार को पटक कर मारने की धमकी तक दे डाली। वहीं एसओ से यह भी कहते नजर आए की साहब मैं लाइन चला जाऊंगा लेकिन अभी दो मिनट में पत्रकार को पटक के मारुंगा।समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार के साथ अगर पुलिस वाले इस तरह का व्यवहार करेंगे वह स्वतंत्र होकर वह कभी काम नहीं कर पाएगा।अब देखना है कि एस आई के ऊपर क्या कार्रवाही होती है।
आखिर एस आई साहब बताएं कि पत्रकार द्वारा वीडियो बनाना किस अपराध की श्रेणी में आता है।और वीडियो बनाने की की सजा पटक के मारना है। एस आई राम नरेश द्वारा पत्रकार को पटक के मारने की सजा कानून के किस अनुच्छेद में उन्हें अधिकार प्रदान करती है।