Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
अंबेडकर नगर न्यूज : नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के ग्राम जमुनीपुर में सावित्री देवी का मकान अतिवृष्टि से ध्वस्त

संवाददाता- मदन गोपाल
जनपद- अम्बेडकर नगर के तहसील- आलापुर के अन्तर्गत नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के ग्राम सभा सिरसिया तिहायतपुर के ग्राम जमुनीपुर में सावित्री देवी (59वर्ष) पत्नी श्री श्रीराम का मकान आज अकस्मात गिर कर ध्वस्त हो गया | घर के लोग मकान के मलबे में दबने से बाल बाल बचे |
मकान गिरने की वजह से सावित्री देवी की गृहस्थी तबाह हो गयी है, घर में रखा सारा सामान भीगने की कगार पर है | खाने पीने का सामान भी दब गया है जिसे निकालने की कोशिश की जा रही है |
आपको बताते चलें कि इस वर्ष अतिवृष्टि की वजह से जनमानस अत्यंत परेशान है, पानी का निकास समुचित न होने के कारण इस तरह की घटनाएं आम हो गई है |
हम आशा करते हैं कि प्रशासन द्वारा पीड़ित की समुचित मदद की जायेगी |