अम्बेडकर नगर न्यूज- डा॰ राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज इटौरी बुजुर्ग अम्बेडकर नगर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

संवाददाता- मदन गोपाल
अम्बेडकर नगर जनपद में 25 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यू॰पी॰बोर्ड) ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं (हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट) का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें डा॰ राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज इटौरी बुजुर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में इण्टर मीडिएट में चांदनी तथा प्रिया वर्मा संयुक्त रुप से 83 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान , खुशी वर्मा 82 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा पूजा कन्नौजिया 81 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किये।

हाईस्कूल में राहुल उपाध्याय 93.33 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, विजयलक्ष्मी मौर्य 90.83 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा सरस्वती 90.80 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किये।

विद्यालय के प्रबंधक राजनारायण वर्मा जी ने सभी अभिभावकों एवं बच्चों को बधाई दी है तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक वर्मा जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षकों को बधाई दी।




