अम्बेडकर नगर न्यूजःसर्वसम्मति से ब्लाक जहाँगीरगंज के सफाई कर्मचारियों के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ सम्पन्न

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जनपद अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष रामशकल वर्मा की उपस्थिति में विकास खण्ड जहाँगीरगंज के दवाकराहाल में सफाई कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से अच्छेलाल को विकास खण्ड जहाँगीरगंज का पुनः अध्यक्ष चुना गया ।
आपको बता दे कि जिलाध्यक्ष रामशकल वर्मा, उपाध्यक्ष सम्हारू राम जिला कोषाध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, संगठन मंत्री शिवप्रसाद दूबे की उपस्थिति में सर्वसम्मति से ब्लाक जहाँगीरगंज के सफाई कर्मचारियों के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ
अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से अच्छेलाल, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, महामंत्री दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, संगठन मंत्री हरिश्चन्द्र ,उपमंत्री श्रीमती उर्मिला देवी, प्रचार मंत्री अवधराज वर्मा, ऑडिटर बृजप्रकाश यादव,संयुक्त मंत्री अरूण कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, व संरक्षक के रूप में वीरेन्द्र प्रताप को चुना गया । चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद उपस्थित सफाई कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ब्लाक अध्यक्ष अच्छेलाल ने जिला पदाधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि संगठन को मजबूती देने के लिए युवाओं एवं सभी साथियों को साथ लेकर संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करूँगा ।
मौके पर विशाल चक्रवर्ती, नरसिंह गौतम, प्रमोद यादव, भीमराव, भीम कुमार, रमाशंकर भारती, बृजराज यादव, महिमा, चन्द्ररेखा, रेखा, रीता, अजय, त्रिभुवन, चन्द्रपाल, रमेश, राजेन्द्र, उमाशंकर पाण्डे,रमेश मौर्य, दिलीप, रामप्रकाश, जयराज, फूलचन्द, अरविन्द,विवेक कुमार, अरविन्द वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष रामनगर, बसखारी, जलालपुर, सहित सैकड़ों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।