Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजःसर्वसम्मति से ब्लाक जहाँगीरगंज के सफाई कर्मचारियों के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ सम्पन्न

संवाददाता पंंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जनपद अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष रामशकल वर्मा की उपस्थिति में विकास खण्ड जहाँगीरगंज के दवाकराहाल में सफाई कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से अच्छेलाल को विकास खण्ड जहाँगीरगंज का पुनः अध्यक्ष चुना गया ।

आपको बता दे कि जिलाध्यक्ष रामशकल वर्मा, उपाध्यक्ष सम्हारू राम जिला कोषाध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, संगठन मंत्री शिवप्रसाद दूबे की उपस्थिति में सर्वसम्मति से ब्लाक जहाँगीरगंज के सफाई कर्मचारियों के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ

अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से अच्छेलाल, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, महामंत्री दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, संगठन मंत्री हरिश्चन्द्र ,उपमंत्री श्रीमती उर्मिला देवी, प्रचार मंत्री अवधराज वर्मा, ऑडिटर बृजप्रकाश यादव,संयुक्त मंत्री अरूण कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, व संरक्षक के रूप में वीरेन्द्र प्रताप को चुना गया । चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद उपस्थित सफाई कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ब्लाक अध्यक्ष अच्छेलाल ने जिला पदाधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि संगठन को मजबूती देने के लिए युवाओं एवं सभी साथियों को साथ लेकर संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करूँगा ।

मौके पर विशाल चक्रवर्ती, नरसिंह गौतम, प्रमोद यादव, भीमराव, भीम कुमार, रमाशंकर भारती, बृजराज यादव, महिमा, चन्द्ररेखा, रेखा, रीता, अजय, त्रिभुवन, चन्द्रपाल, रमेश, राजेन्द्र, उमाशंकर पाण्डे,रमेश मौर्य, दिलीप, रामप्रकाश, जयराज, फूलचन्द, अरविन्द,विवेक कुमार, अरविन्द वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष रामनगर, बसखारी, जलालपुर, सहित सैकड़ों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स