अम्बेडकर नगर न्यूजःभाजपा पार्टी के नेताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला फूंका सपा युवजन सभा कार्यकर्त्ताओ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर जिले के जिला मुख्यालय अकबरपुर पर कुछ तथाकथित सत्तारूढ़ नेताओं ने अपना जनाधार बचाने के लिए ओछी हरकत करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव का पुतला जला कर जो घिनौना काम किया हैं उसकी हम सभी समाजवादी साथी घोर निंदा करते हैं और आलाधिकारियों से माँग करते हैं कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज करें ।
घटना के
के संदर्भ में जिलाधिकारी अंबेडकरनगर को समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया । इस मौके पर पूर्व विधायक कुंवर अरुण मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सईम छात्र सभा महासचिव मनोज यादव मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष रोहित यादव समाजवादी युवजन सभा के जिला सचिव रवि गुप्ता समाजवादी युवजन सभा के जिला सचिव सुरेश यादव समाजवादी युवजन सभा जिला सचिव सलमान अमरेश कनौजिया नरेंद्र शर्मा आदि नौजवान उपस्थित रहे ।
इस मौके पर प्रद्युम्न यादव बबलू ने बताया कि हमारे हर दिल अजीज नेता का कल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला फूंका गया है इसके विरोध में हम सभी लोगों ने डीएम का घेराव करके ज्ञापन देने का कार्यक्रम किया है अगर दोषियों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ तो हम लोग पूरे जिले में योगी आदित्यनाथ एवं नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने का काम करेंगे ।