अम्बेडकर नगर न्यूज जहरीले सांप के काटने से छात्रा की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जनपद थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम बरोहीपूरा पाण्डेय गाँव निवासी रोशनी पुत्री दुर्जन राजभर उम्र लगभग 16 वर्ष जो लल्लन जी ब्रह्मचारी इंटर कॉलेज भरतपुर में हाईस्कूल की छात्रा थी की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई ।
.
फाइल फोटो रोशनी
स्कूल से दोपहर को घर आयी रोशनी को भूख लगी थी मृतका दोपहर लगभग 1.30 बजे घर में रखे हुए ईंधन निकालकर मूंगफली भूनने जा रही थी। इसी दौरान जलौनी ईंधन में बैठे जहरीले सांप ने रोशनी को डस लिया। परिवारीजन किसी तरह उसे इलाज के लिए मदैनिया स्थिति निजी चिकित्सालय ले गयें जहाँ स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया परिवारीजन इलाज के लिए बसखारी लें गयें जहाँ लगभग 4.30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। परिवारजनो का रो- रो कर बुरा हाल है मृतका 5 बहनों में दूसरे स्थान पर थी। नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने मृतका के घर पहुँचकर ढांढस बधाया और परिवारीजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया ।