संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर के निकट थाना आलापुर अंतर्गत ग्राम नसीरपुर में बंद कमरे में वृद्धा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । आपको बता दें कि मामले की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मामला आलापुर थाना क्षेत्र के नसीपुर निषाद बस्ती का है बताया जाता है कि गांव निवासी फूबिया देवी (75 वर्ष)पत्नी स्वर्गीय लखई निषाद का शव बंद कमरे में मिला। ग्रामीणों के मुताबिक महिला अकेली रहती थी जबकि उसकी दो विवाहित पुत्रियां हैं ।
जो अपने अपने घर पर निवास करती हैं महिला की मौत कैसे हुई इस बात का रहस्य अभी भी बरकरार है। स्थानीय पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा हालांकि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।