अम्बेडकर नगर न्यूज : अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने की शिकायत पीडी की जाँच में सही मिली

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जिले मे विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर के ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी से अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने के शिकायती पत्र के क्रम में परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद द्वारा स्थलीय जांच की गई जिसमें ग्राम पंचायत सदस्यों की शिकायत सत्य पायी गयी ।आपको बता दे कि ग्राम पंचायत सदस्यों नेरविन्द्र पुत्र फिरतू को वाहन UP45 AF 3413 फिरता देवी पत्नी प्रेमनाथ के पास पक्का आवासीय मकान प्रेमा देवी पत्नी अवधेश के पास पक्का चार कमरे का आवासीय मकान यशोदा देवी पत्नी सीताराम के पास पक्का आवासीय मकान उपलब्ध होनेदलसिंगार पुत्र बदलू को वर्ष97/98 व वर्ष 2020/21में एकही व्यक्ति को दो बार आवास देने प्रेमा पत्नी शिवप्रसाद के पास पक्का आवासीय मकान रहते हुए 20/21 में आवास देने बिन्दू पत्नी रोहित पक्का आवासीय मकान होते हुए भी आवास देनेहौसिला पुत्र टिलठू को वर्ष 20/21में प्रधानमंत्री आवास देने जो बना ही नहीं है इनके पिता को वर्ष 2009/10 में इंदिरा आवास मिला था ।
जो बना हुआ है हौसिला टिलठू के एकमात्र पुत्र है व सत्यपाल पुत्र घुल्लू को पक्का आवासीय मकान उपलब्ध रहते हुए 20/21 में प्रधानमंत्री आवास दिए जाने की शिकायत की थी जो स्थलीय जाँच में सत्य पायी गयी ।जाँच के बाद पीडी राकेश प्रसाद ने बताया कि अपात्रों को आवास चयनित करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।