अम्बेडकर नगर न्यूज : वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा मौजूदा विधायक त्रिभुवन दत्त रहे

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत यम आर फैजाने हलीम इण्टर कालेज देवरिया लाला विद्यालय परिसर में विदाई समारोह के साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विदाई समारोह में उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौजूदा सपा विधायक त्रिभुवन दत्त रहे।
आपको बता दें कि यम आर फैजाने हलीम इण्टर कालेज के प्रबन्धक हाफिज अब्दुल समी व प्रधानाचार्य व अध्यापक ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत ।
इस दौरान छात्र छात्राओं ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति किया। नृत्य गीत पर श्रोता झूम उठे। छात्रों ने सबसे पहले देश भक्ति गीत लोक गीत की प्रस्तुति किया। छात्र छात्राओं ने विदाई गीत हमनी के छोड़ के स्कूल वा ना हो गीत की प्रस्तुति किया। जिसे सुनकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। इसके अलावा इसके अलावा छोटी-छोटी बच्चियों के नृत्य गीत पर श्रोता झूम उठे। वही विद्यालय के कक्षा 9 व कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने विदाई समारोह में विदा किया कक्षा 10 व कक्षा 12 छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का हुआ आयोजन छात्र छात्राओं के विदाई मे आंखें नम हो गई । मुख्य अतिथि सपा विधायक त्रिभुवन दत्त ने अपने संबोधन में कहा कि विदाई समारोह दुखद शब्द है लेकिन जीवन में आगे बढ़ने के लिए यह जरूरी है जो छात्र यहां से पढ़ कर दूसरे विद्यालय में जाएंगे। वही मुख्य अतिथि ने कहा अभी छोटी परीक्षा है, इसके बाद आप लोगों को और बड़ी परीक्षा देनी होगी, आप मेहनत करके अपने गुरुजनों का नाम रोशन करें। विद्यालय के प्रबन्धक हाफिज अब्दुल समी ने कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र देश समाज का विकास होता है। विद्यालय के छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया आए। हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर सपा वरिष्ठ नेता विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र यादव अजय गौतम एडवोकेट साधु यादव राम अनुज यादव संजय गौतम राजेंद्र दाढ़ी बांकेलाल गौतम रामरतन राहुल बच्चूलाल सोनकर सुरेन्द्र वर्मा कृष्ण कुमार पाण्डेय विद्यालय प्रधानाचार्य खदीजा खातून अध्यापक मोहम्मद हस्तान मोहम्मद उमैयर अब्दुल आलमगीर वकील अहमद दिव्यांश राम आशीष यादव अध्यापिका हबिबा खातून खातून कल्पना रानी सहित विद्यालय छात्र छात्रा मौजूद रहे।