अम्बेडकर नगर न्यूज: सरयू नदी में नाव डूबी तीन गायब बच्चे तलाश में जुटी गोताखोर की टीम

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत बिडहर घाट सरयू नदी में लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों से भरी नाव, संतुलन बिगड़ने से पलट कर नदी में डूब गई
जिसमें से अधिकतर बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया लेकिन तीन बच्चियों का पता नहीं चल रहा है। नाव में लगभग 10 से 12 साल के बच्चे लागभग 15 की संख्या में सवार थे और सभी बच्चे, अलग-अलग गांव के हैं जो शादी समारोह में आए हुए थे नौका विहार करने बिडहर घाट पहुंचे थे और नाव पर सवार होकर नदी में घूम रहे थे। अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और सभी बच्चे नदी की धार में बह गए सूचना मिलते ही मौके पर उपजिलाधिकारी आलापुर सौरव शुक्ला, क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह, थाना जहांगीरगंज के सिपाही बृजेश यादव, सौरव यादव, प्रवीण कुमार राजभर, नवनीत, आदि व थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं ।
बच्चों में तीन अभी लापता हैं बाकी 12 बच्चों को ग्रामीणों की मदद से नदी से निकाल कर उन्हें सरकारी तथा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लापता बच्चों की तलाश गोताखोरों व ग्रामीणों द्वारा जारी है घटना के समय साथ मौजूद बच्चों के अनुसार तीनो गायब बच्चे लड़कियां हैं जिनकी उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच है।