अम्बेडकर नगर न्यूज : शिक्षक स्नातक चुनाव प्रशासनिक अमला मुस्तैद चुनाव हुआ सम्पन्न

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट ब्लाक मुख्यालय जहाँगीरगंज के बूथ संख्या 106 पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया ।
आपको बता दें 1392 मतदाताओं के लिए बने बूथ पर कुल 839 लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 521 पुरुष और318 महिलाओं ने मतदान में भाग लिया ।पीठासीन अधिकारी दिनेशराम ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक जहाँ बूथ पर31%लोगो ने मतदान किया था वही शाम 4 बजे तक 60.27 % लोगो ने मतदान किया । इस दौरान ब्लाक मुख्यालय पर मतदाताओं की लम्बी लाइन देखने को मिली लोग घण्टो लाइन में लगकर उत्साह पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।मतदाताओं के उत्साह का आलम यह था कि दोनो पैरों से विकलांग उत्कर्ष जयसवाल ने भी मतदान किया तो महिलाओं ने भी स्नातक चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा ।उपजिलाधिकारी आलापुर बाबूराम क्षेत्राधिकारी ,थानाध्यक्ष जहाँगीरगंज विजयप्रताप तिवारी, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा, लेखपाल विवेक कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाँगीरगंज के डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। सहायक खंडविकास अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं ब्लाक के कर्मचारियों द्वारा निर्धारित व्यवस्था को भलीभाँति किया गया । ब्लाक जहाँगीरगंज के बूथ 106 पर समाजवादी प्रत्याशी एवं भाजपा प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला ।चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं को उत्साह देने के लिए विधायक त्रिभुवनदत्त,योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, मो हारून अंसारी, श्रीराम मौर्या, रविन्द्र यादव बूथ पर अपने साथियों के साथ जमे रहे । वहीं ब्लाक मुख्यालय पर भाजपा नेता संजय सिंह, कृष्णभगवान मिश्रा ,जिला पंचायत सदस्य श्रीकान्त कन्नौजिया ,सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इस मौके पर सहायक खंडविकास अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, दिवाकर मिश्रा,थानाध्यक्ष जहाँगीरगंज मय फोर्स एवं पीएसी के जवान आदि मौजूद रहे ।