Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः उप संभागीय परिवहन कार्यालय अकबरपुर अंम्बेडकर नगर का औचक किया निरीक्षण जिलाधिकारी सैमुअल पॉल

संवाददाता पंकज कुमार

अंम्बेडकर नगर जिले मे
उप सम्भागीय कार्यालय अकबरपुर में डीएम के पहुंचने से मचा हड़कंप भगे दलाल।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा उप संभागीय परिवहन कार्यालय अंम्बेडकर नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पूछताछ काउंटर, हल्के वाहन के ट्रांसफर संबंधी काउंटर, ट्रांसपोर्ट व कैश काउंटर, नए वाहनों का पंजीयन काउंटर, हल्की मोटर वाहनों संबंधित काउंटर, प्रवर्तन काउंटर, बायोमेट्रिक कक्ष का गहनता से निरीक्षण किया गया।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः उप संभागीय परिवहन कार्यालय अकबरपुर अंम्बेडकर नगर का औचक किया निरीक्षण जिलाधिकारी सैमुअल पॉलनिरीक्षण के दौरान विभिन्न काउंटरों पर यासिर हुसैन कनिष्ठ सहायक, नवदीप कनिष्ठ सहायक ,अजीत गुप्ता तथा सुभाषचंद्र आदि उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान आलमारी तथा पटल पर बिखरे हुए फाइलों को देखकर जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए एआरटीओ तथा आर आई को सख्त निर्देश दिए गए कि बिखरे हुए फाइलों को तत्काल ठीक कराया जाए। अन्यथा की दशा में संबंधित के खिलाफ अवश्यक कार्रवाई तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बायोमेट्रिक कक्ष में उपस्थित अजीत गुप्ता तथा सुभाष चंद्र से उनके कार्य के बारे में पूछताछ की गई ।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः उप संभागीय परिवहन कार्यालय अकबरपुर अंम्बेडकर नगर का औचक किया निरीक्षण जिलाधिकारी सैमुअल पॉलउपस्थित कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर आवेदक के डिजिटल सिग्नेचर कराया जाता है तथा आवेदक का फोटोग्राफ का कार्य भी किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा सैंपल के रूप में सिग्नेचर करवा कर कंप्यूटर पर देखा गया। निरीक्षण के समय ऑफिस में बिना काम के बाहरी लोग जैसे अभिनव वर्मा, अनु मिश्रा ,राजेश दुबे, अंकित शर्मा ,मनोज कुमार तथा लक्ष्मी सिंह उपस्थित मिले जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनको हिरासत में लेते हुए एआरटीओ को निर्देश दिया कि अनावश्यक व्यक्ति कार्यालय में बिना काम के इधर-उधर घूमते हुए न मिले। गेट पर ही गार्ड द्वारा पूछताछ के उपरांत अनावश्यक व्यक्तियों को वापस कर दिया जाए।जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ को निर्देश दिया गया कि परिसर में पड़े पुराने गाड़ियों को नियमानुसार नीलामी कराते हुए परिसर को साफ सुथरा बनाया जाए। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आए हुए आवेदकों का जिलाधिकारी के समक्ष गाड़ी चलवा कर टेस्ट करवाया गया जिसमें से एक आवेदक टेस्ट में पास हुआ ।परंतु दूसरा आवेदक फेल हो गया। फेल आवेदक को पुनः प्रक्रिया अनुसार टेस्टिंग के लिए एआरटीओ को निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उप संभागीय परिवहन अधिकारी बी०डी० मिश्र, अपर उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज, आर आई विपिन कुमार मौके पर आलाधिकारी मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स