Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

अम्बेडकर नगर न्यूज : मां हौसिला देवी एजुकेशनल एंड फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम प्रतिभागी स्टूडेंट्स किये गये पुरस्कृत

संवाददाता पंकज कुमार

जिला अम्बेडकरनगर /आजमगढ़ आज दिनांक मां हौसिला देवी एजुकेशनल एंड फाउण्डेशन ट्रस्ट सेल्हरापट्टी में गोरखपुर से आए हुए। जादूगर नागेन्द्र ने बच्चों को अपने जादू के माध्यम से स्टूडेंट्स का ध्यान आकर्षित कर नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम संचालित हुआ। सभी बच्चों का ध्यान आकर्षित कर जादूगर नागेन्द्र ने नशा मुक्त हो अपना जीवन स्वर्णिम बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

संस्था के अध्यक्ष इंद्रभान यादव ने बताया कि हमारी संस्था पहले से ही योगा शिक्षा और सामाजिक सेवा करते हुए चली आई है यह संस्था ऐसे ही आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से हमेशा चलता रहेगा। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि यहां संस्था के माध्यम से दौड़ प्रतियोगिता और नशा मुक्त होने के लिए लोगों को जागरूक करने वाले स्टूडेंट्स को स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया गया। इस संस्था को आगे बढ़ाने और सहयोग करने में देवीप्रसाद पाण्डेय का बहुत बड़ा योगदान रहा है | इनकी स्वयं एक संस्था संचालित है ज्ञात हो कि संस्था के माध्यम से मां हौसिला देवी योग संस्थान एंड एजुकेशनल ग्रुप भी चलता है जिसमें तमाम बच्चे योगा टीचर कोर्स एवं एजुकेशन ग्रहण करते आ रहे हैं। समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम एवं टूर एवं खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को शिक्षित बनाया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक सीबी पांडेय ने किया जिनका योगदान और सहयोग विगत वर्षों से चला आ रहा है ।

अम्बेडकर नगर न्यूज : मां हौसिला देवी एजुकेशनल एंड फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम प्रतिभागी स्टूडेंट्स किये गये पुरस्कृतइस मौके पर नशा मुक्ति अभियान पर जागरूक करने वाले स्टूडेंट्स में शिखा यादव कक्षा 9, साक्षी यादव कक्षा 8, किशन कक्षा 8, अंकिता कक्षा 7, मुनिता 9 तथा दौड़ प्रतियोगिता में आकृति, आरूषि यादव,प्रथमेश,आर्यन, प्रियम यादव,अमृता,नेहा ,सृष्टि को सर्वश्रेष्ठता पर पुरस्कृत किया गया ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स