Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर :  न्यूजदीपावली पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने भाग लेकर हुनर को किया प्रदर्शित

संवाददाता पंकज कुमार

अंम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित में बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया। जिसमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 एवं अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का प्रभाव बच्चों में साफ दिखा और रंगोली प्रतियोगिता में इसकी तस्वीर देखने को मिली। आपको बता दें कि छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं ने मनोहारी रंगोली बनाकर लोगों का दिल जीत लिया और अपने हुनर को प्रदर्शित किया।

Ambedkar Nagar: News Students displayed their skills by participating in the Rangoli competition on Diwali festival.

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं ने राम मंदिर निर्माण, भगवान राम सीता बजरंग बली, पानी बचाओ, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, धरती बचाओ, पर्यावरण संरक्षण और आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के विजय के लिए बड़े ही मनोहरी ढंग से रंगोली बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन विद्यालय के संरक्षक लालमणि गोंड, प्रबन्धक रमेशचंद्र गुप्ता,प्रधानाचार्या सीमा गुप्ता बी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा किया गया ।

Ambedkar Nagar: News Students displayed their skills by participating in the Rangoli competition on Diwali festival.रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कार वितरित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया और दीपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स