Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज सपा आलापुर के प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त के द्वारा निकाला गया रोड़ शो गाड़ियों की दिखी लम्बी कतार

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जिले के विधानसभा आलापुर 279 से समाजवादी पार्टी आलापुर के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के नेतृत्व में निकाला गया रोड़ शो हजारों कार्यकर्ता व रोड़ शो में रहे शामिल।वही शामिल चार पहिया व दो पहिया वाहन की लंबी कतार दीखी।
समर्थन में कई ग्राम प्रधान उतरे क्षेत्रों के ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष तो वही दूसरी ओर सपाइयों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है।

 

इसी कड़ी में आज सपा प्रत्याशी आलापुर त्रिभुवन दत्त ने आलापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे जनसंपर्क कर समर्थन मांगा वोट। सपा कैंडिडेट हजारों कार्यकर्ताओं के आलापुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो बाजारों में मोटर साइकिल व चार पाहिया वाहन यात्रा निकालकर लोगों से समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील कर रहे हैं।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज सपा आलापुर के प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त के द्वारा निकाला गया रोड़ शो गाड़ियों की दिखी लम्बी कतार

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के द्वारा मोटर साइकिल रैली अछती बाज़ार से निकाली बाज़ार अछती से प्रारंभ होकर इंदईपुर,रामनगर,जहांगीरगंज देवरिया,पदमपुर,राजेसुलतानपुर,सिघलपट्टी,गढ़वल,मदैनिया,कम्हारियाघाट,सरयूनगर,गिरैया बाजार,बावलीचौक,माडरमऊ,बिडहर,चहोडाघाट से होते हुए रामनगर में हुआ समापन।वही हजारों की संख्या मे साइकिल यात्रा निकालकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मांगा वोट । और वही दूसरी ओर राजेसुल्तानपुर चौक पर रैली का दोनो पार्टियों आमना सामना सपा व भाजपा पार्टी का हुआ पार्टी के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक भी हुई राजेसुलतानपुर थाना अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस दिखी।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज सपा आलापुर के प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त के द्वारा निकाला गया रोड़ शो गाड़ियों की दिखी लम्बी कतार

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव अजय एडवोकेट राहुल दत्त लालमणि गौड़ बच्चू लाल सोनकर अनिल विनोद. भीम लाल कनौजिया सुनीता सोनकर सहित सपा पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हजारों की संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स