अम्बेडकर नगर न्यूज :गरीब असहायों वृद्ध आश्रम बेसहरा लोगों को किया फल बर्तन वितरित समाजसेवी अधिवक्ता नरेन्द्र बहादुर

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले में वृद्धों के लिए युवा समाजसेवी सहारा बनकर उभरे है। विगत कई वर्षों से गरीबों की सहायता कर अधिवक्ता नरेन्द्र बहादुर समाज सेवा कर रहे है। आपको बता दें कि जलालपुर तहसील के ढाखा गांव के रहने वाले एडवोकेट नरेंद्र बहादुर जनपद न्यायालय में पेशे से वकील है। समाजसेवी ने कहा कि हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी गरीब व असहायों की समाज सेवा करीब पांच साल पहले शुरुआत की।
नए साल के अवसर पर अधिवक्ता साथियों के साथ (दहिरपुर) अकबरपुर स्थित वृद्ध आश्रम पहुंच कर बेसहरा सैंकड़ों बुजुर्गो को फल व बर्तन आदि वितरित किए। नरेन्द्र बहादुर कहते है बुजुर्ग की सेवा करने से अनुभूति की प्राप्ति होती है। औलाद को मां-बाप पालते है। वही उन्होंने कहा की जिला मुख्यालय दहिरपुर वृद्ध आश्रम बुजुर्गों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। निरंतर समाज के गरीब, बेहसहरा की मदद आजीवन करता रहूंगा। गरीब बेसहारा, बुजुर्गो की सेवा करने से सुकून मिलता है।
मौके पर आश्रम के प्रबन्धक सत्यप्रकाश शुक्ला, कर्मचारी राधेश्याम उपाध्याय, छेदी शुक्ला, सविता सिंह, अंकित वर्मा, शालिनी वर्मा तथा समाजसेवी टीम के एडवोकेट अंशुमान, एडवोकेट मोनी भारती, राज भारती, विजय कुमार मौजूद रहे।उपस्थित बुजुर्गों और महिलाओं ने समाजसेवी की भूर भूर प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया