अम्बेडकर नगर न्यूजः भाजपा सरकार सर्व समाज के लिए काम कर रही : श्याम बाबू।

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले मे उत्तर प्रदेश सरकार के 2017 बनने के बाद विधायक संजूदेवी ने अपने प्रयास से उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी लोक निर्माण मंत्री केशव मौर्या से स्वीकृति प्राप्त कर बसखारी मण्डल के ग्रामसभा भिदुर में 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से व रामडीह सराय के श्रवण तारा में 72 लाख 83 हजार रुपये की लागत से बने पुल का कार्य पूर्ण हुआ।जिसका आज बड़े कार्यक्रम कर विधायक संजूदेवी के करकमलों द्वारा उद्घाटन कर जनता जनार्दन को सौंपा गया। दोनों पुल के पास पूजन होने के पश्चात गढ़हा फत्तेपुर में जनसभा हुआ जिसमें भाजपा नेता रुद्र उपाधयाय,टांडा विधायक प्रतिनिधि ने सम्बोधित किया।संचालन दिलीप सोनी ने किया।
श्याम बाबू ने कहा कि आज भाजपा सर्व समाज के लिए काम करते हुए अपना सबका साथ सबका विकास का संकल्प पूरा कर सबका विश्वास जितने का काम कर रही है ।मोदी और योगी जी के नेतृत्व में अपना प्रदेश व विधनासभा निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है और अब हम सबको चाहिए कि भाजपा की सरकार पुनः बने इसके लिए आप सबका आशीष 2022 में पुनः मिले
क्योंकि आज हमारी सरकार ने गुंडागर्दी खत्म कर गरीबो के जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किए गए बिल्डिंगों पर बुलडोजर चलवा कर उनसे मनशूबो को ध्वस्त करने का काम की है ।यही नही हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के हर योजनाओ को जमीन पर उतारने का काम कर सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का सफलता पूर्वक काम की है आज हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिए कि भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश का सम्मान बढाने में हर सम्भव सहयोग कर रही है।
इस मौके पर दिनेश गुप्ता,रोशन निषाद,दिनेश निषाद,अच्छेलाल गुप्ता,सर्वानंद मौर्या,राजेन्द्र निषाद,सीताराम निषाद,प्रदीप विश्वकर्मा,छोटेलाल विश्वकर्मा,रमेश निषाद, हरिलाल गौतम,हीरालाल, सूरज निसाद,चन्द्रेश निसाद,भीम मौर्या,आदि लोग मौजूद रहे।