Ambedkar Nagar News : क्षेत्र का भ्रमण कर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडरकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे अंतर्गत शुकुलबाजर में समाजसेवी रहे स्वर्गीय रामचन्दर जयसवाल के द्वितीय पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा ग्रामसभा तेंन्दुआ में देवतादीन विश्वकर्मा के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु व ग्राम सभा देवरिया पड़ित में गुलाबचन्द्र यादव के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु व ग्राम सभा परमेश्वरपुर में विद्या प्रसाद मिश्र के बड़े
भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया । पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने देवरिया बाजार में बिट्टू यादव के यहाँ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता रमेशचन्द्र गौतम,जिला सचिव लालमणि गोंड़ पत्रकार,अजय गौतम एडवोकेट,विट्टू यादव,कृष्ण कुमारपाण्डेय,विनोद गौतम,रिंकू पाण्डेय,जुग्गीलाल गौतम,रिंकू सिंह,आसिफ सिद्दीकी,अरविंद गौतम,विश्वनाथ यादव,मनीष पाण्डेय,प्रभाकर यादव,वेद प्रकाश मौर्य,राजमन गौतम,चन्द्रभान मौर्य,सुरेन्द्र प्रताप यादव चक्कू सहित कई लोग मौजूद रहे|