Ambedkar Nagar News : शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडरकरनगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर के ग्राम सभा रामनगर (बेनी का पूरा)निवासी राधेश्याम गौतम के पुत्र के आकस्मिक निधन व ग्राम सभा मसेना मिर्जापुर(बाभनपुर)में श्याम कन्हैया तिवारी के पत्नी के निधन एवं ग्राम सभा नीबा में रियाजुद्दीन के पत्नी के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने शोक संवेदना व्यक्त की|
उसके बाद ग्राम सभा बहलोलपुर में राम दयाल यादव के आवास पर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात की|
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,राममिलन यादव,रामकरन तिवारी,रामप्यारे निषाद,रमेशचन्द्र गौतम,फौजदार पाल,मेवालाल गौतम,कतंराज चौरसिया,बुद्धिराम जैसवारा,डॉ0रामहित चौहान,रामनाथ गौतम,राजमन चौहान,रोशनलाल गौतम,रामचेत गौतम,इन्द्रजीत,रामधनी गौतम,तौहिद भाई,आशाराम गौतम,अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे|