अम्बेडकर नगर न्यूज स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर से बच्चों में सामाजिक और नैतिक होता है विकास

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ अन्तर्गत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर से बच्चों में सामाजिक और नैतिक विकास होता है।
उक्त बातें ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित में तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन प्रातः बच्चों को सर्वधर्म प्रार्थना से दिन की शुरुआत कराते हुए प्रधानाचार्या सीमा गुप्ता ने कही । तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर को शिविर संचालक बलिराम राजभर जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं सहायक ट्रेनिंग कॉउंसलर शिवम राजभर, ट्रेनिंग काउंसलर लक्ष्मी सहायक ट्रेनिंग कॉउंसलर करिश्मा, एवं स्काउट मास्टर पंकज गोंड की देखरेख में चल रहा है |
प्रथम दिन शिवरार्थी बच्चों को वर्दी,ध्वज की जानकारी टोली बंटवारा, सैल्यूट, बायां हाथ मिलाना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, आदि की जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को दी गई। इस दौरान विद्यालय की गाइड कैप्टन अंजनी वर्मा, स्काउट मास्टर पंकज गोंड, प्रबंधक रमेशचंद्र गुप्ता, उर्मिला आदि अध्यापक गण मौजूद रहे |