संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जिले मे समाजवादी पार्टी कार्यलय पर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता के नेतृत्व मे सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी अधिवक्ता के प्रदेश कोषाध्यक्ष हैदर अब्बास ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कानून जीप के टायरो के नीचे रौंदा जा रहा है।
उसने किसान को कुचला, कानून को कुचला अब संविधान को कुचलने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश में जंगलराज है। सरकार न्याय में भी भेदभाव कर रही है।
समाजवादी पार्टी कार्यालय में अधिवक्ता सभा के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति ने कहा कि लखीमपुर मामले में सिर्फ जांच से न्याय नहीं होगा। बल्कि गृहराज्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए , दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए किसानों को न्याय मिलना चाहिए। ग्राउंड से जो वीडियो आ रहे हैं वे सच्चाई बयान कर रहे हैं। सभी लोग कह रहे हैं कि घटना में गृहराज्य मंत्री के बेटे शामिल थे जिनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर किसानों को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी न्याय के लिए लड़ती रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद न्याय की उम्मीद जगी है। सुप्रीम कोर्ट को भी उत्तर प्रदेश सरकार के रवैये पर भरोसा नहीं है किया गया। अधिवक्ता हैदर अब्बास ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूरे देश के अंदर संविधानिक संस्थाएं अपने अस्तित्व को जूझ रही हैं आम आदमी के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है ऐसे में हमसब पदाधिकारियों को यह संकल्प लेना होगा कि आगामी विधान चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार बने। और जन जन तक इस मौजूदा सरकार की जनता विरोधी नीतियों के बारे में बताना होगा कि इस सरकार ने किस तरह से देश मे नफरत फैलाई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा ने की कार्यक्रम का संचालन, नवनामित जिला महासचिव संतोष कुमार विश्वकर्मा एडवोकेट ने किया ।इस मौके पर अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट मोहम्मद मोईन, अहमद मेंहदी, रणवीर पटेल, विमल कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार विश्वकर्मा, रमेश यादव, यासिर अराफात, राजीव सिंह, बलराम पटेल,जयइंद्र शर्मा,जितेंद्र पाल, गौरव दुबे, पवन कुमार गौड़, मोहम्मद राशिद, राम सागर यादव, शरद कुमार वर्मा,ओम प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।