Ambedkar Nagar News:नगर पंचायत जहांगीरगंज द्वारा नाली की खुदाई कराकर पहुंचाई गई राहत

संवाददाता लालचन्द
जनपद-अम्बेडकर नगर में तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज के ग्राम नरियाव (बावली चौक व सिकन्दर पुर मार्ग पर) कल्लू दादा व कई ग्रामीणों के द्वारा कार्यालय नगर पंचायत जहांगीरगंज पर जल-जमाव की समस्या को झेल रहे ग्रामीणों के सम्बन्ध में पूरी तरह से पटी हुई नाली की खुदाई जे.सी.बी. लगाकर खुदाई करवाने का आग्रह किया गया था।
जिसके क्रम में अधिषासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा तत्काल ब्यक्तिगत रूप से स्थलीय निरीक्षण करके नगर पंचायत के सहयोगी कर्मचारियों को जे.सी.बी. लगवाकर तत्काल नाली की खुदाई करवाने हेतु निर्देशित किया गया।जिसके क्रम में नगर पंचायत के दर्जनों सहयोगी कर्मचारियों द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल व आसपास के दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में नाली की खुदाई करा कर जलजमाव की समस्या को खत्म करा दिया गया।
नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव में व सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार लगातार साफ सफाई का कार्य करते हुए चूना,ब्लीचिंग का छिड़काव व विभिन्न प्रकार की कीटनाशक दवाओं का स्प्रे किया जा रहा है। जिसे देखकर नगर पंचायत जहांगीरगंज के ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
कार्यालय द्वारा मिल रही सूचना के अनुसार अतिशीघ्र पर्याप्त संसाधन की उपलब्धता हो जाने पर नगर पंचायत जहांगीरगंज के समस्त क्षेत्रों में जनमानस की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिए जाएंगे