संवाददाता- लालचंद
जनपद-अम्बेडकरनगर के तहसील-आलापुर अन्तर्गत नवसृजित नगर पंचायत-जहांगीरगंज के विभिन्न प्रत्याशियों/भावी प्रत्याशियों पर गम्भीरता पूर्वक नजर रखते हुए सत्रह वार्डों के लगभग सभी पुरवों से आम मतदाता,नवयुवक,प्रबुद्धजन,समाजसेवी व विशेष कर सर्वजन समाज की महिलाएं आदि सम्मानित लोग अपनी आवश्यकतानुसार अत्यंत सरल,सर्व सुलभ-सर्व उपलब्ध नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के चुनाव में ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करवाने के लिए जगह-जगह,गली-गली,घर-घर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिये हैं।
जिसे देखकर प्रमुख विपक्षी प्रत्याशियों के माथों पर निराशा व अपने -अपने भविष्य को लेकर चिन्ता स्पष्ट रूप से नजर आने लग गयी है। नवसृजित नगर पंचायत-जहांगीरगंज के धरातलीय परिक्षेत्र में कुछ प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि जगह-जगह,दबे-दबे कदमों से गतिशील नजर आने लगे हैं,कुछ लोगों में अभी मैदान में आने के लिए अपने -अपने स्तर से खींचतान जारी है।नगर पंचायत परिक्षेत्र में जनवाद टाइम्स न्यूज़ चैनल के पड़ताल में क्षेत्रीय सम्मानित मतदाताओं द्वारा जगह-जगह बेवाक रूप से अवगत करवाया जा रहा है कि हम सभी लोग सभी प्रत्याशियों पर नजर रखे हुए हैं।
निकटतम कुछ ही दिनों में अवशेष आंशिक प्रत्याशियों के मैदान में आ जाने के बाद हम सभी लोगों की तरफ से एकसुर होकर अपने हरदिल अजीज प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने व करवाने के साथ ही साथ हौसला,प्रोत्साहन व आवश्यकतानुसार अपेक्षित सभी तरह का सहयोग करने/करवाने का दौर जारी हो जायेगा।जो ऐतिहासिक जीत का प्रमाण पत्र दिलवाने के साथ ही साथ नवसृजित नगर पंचायत-जहांगीरगंज को स्वस्थ,सुन्दर व चहुंमुखी रुप से विकसित करवाने तक कदम दर कदम जारी रहेगा।