Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज – ओ.टी.एस. योजना की जागरूकता के लिए देवरिया बाजार एवं गिरैया बाजार में निकाली रैली

संवाददाता- मदन गोपाल

जनपद- अम्बेडकर नगर के विकास खण्ड- जहांगीरगंज में स्थित विद्युत उपकेंद्र तेन्दुआई कलां में 15 दिसम्बर से लागू होने वाले एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के बाबत शुक्रवार को तेंदुआई-कला विद्युत उपकेन्द्र के एसडीओ सत्यनारायण “थारू” की अगुवाई में कर्मचारियों द्वारा देवरिया बाजार एवं गिरैया बाजार में क्रमवार जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।

Ambedkar Nagar News - Rally taken out in Deoria Bazaar and Giraiya Bazaar for awareness of OTS scheme

 महकमें की ओर से निकाली गयी रैली में बिजली बिल बकाए में ओटीएस योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराए जाने की अपील की गयी। इस दौरान ओटीएस के फायदे एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

Ambedkar Nagar News - Rally taken out in Deoria Bazaar and Giraiya Bazaar for awareness of OTS scheme

 

इस मौके पर अवर अभियंता रमेश यादव, अमरेंद्र त्रिपाठी, अनिरुद्ध मौर्य, रामचंद्र, राहुल जायसवाल, सत्यप्रकाश, सुनील कुमार, प्रमोद, रामकेश, मुकेश, महेंद्र तिवारी, पिंटू सिंह, उमेश, लक्ष्मीकान्त, रमेश उपाध्याय, सनी यादव समेत दो दर्जन से अधिक कर्मचारी शामिल रहे। अधिशासी अभियंता ए०के यादव के निर्देश पर बाजारों में रैली का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स