अम्बेडकर नगर न्यूजः अनियंत्रित होकर कार नहर में जा गिरी थानाध्यक्ष अलीगंज व पुलिस ने किया सराहनीय कार्य

संवाददाता पंंकज कुमार : अम्बेडकर नगर जिले के थाना अलीगंज पुलिस का सराहनीय कार्य प्रातःकरीब 06 बजे इनमिया पुर की तरफ से नहर पकड़ कर जा रही कार रज्जीपुर नहर में गिर गई।किसी ग्रामीण के द्वारा थाना अलीगंज थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज को दूरभाष पर सूचना दी गई।
सूचना पाते ही तत्काल थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज अलीगंज मय हमराह ग्राम रज्जीपुर पहुचे रज्जीपुर नहर में डूब रही कार व उसमें सवार लोगो को सिपाही इंद्रपाल सिंह व सिपाही अजय यादव नहर में कूद कर कार में फसे हुए लोगों की जान बचाई ।लोगों को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।
ग्रामीणों की मदत से कार को भी बाहर निकाला गया।किसी तरह का नुकसान नही हुआ सभी लोग सुरक्षित है।कार मालिक ऋतिक मिश्र पुत्र कपिल देव मिश्र निवासी ग्राम हिलालपुर एकतारा थाना इब्राहिमपुर अम्बेडकर नगर के निवासी है।पुलिस की त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र के लोगों ने थानाध्यक्ष अलीगंज व पुलिस की सराहना कर रहे हैं।